
Archived
जयपुर में नमक से भरा ट्रक कार पर गिरा, 5 की मौत, तस्वीरें देख विचलित हो जाएंगे!
Arun Mishra
6 Jun 2017 6:15 PM IST

x
Jaipur (Rajasthan): 5 people dead after an overloaded truck fell on a car, in Chomu House circle area
जयपुर : राजस्थान के शहर जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक पलटकर कार पर गिर गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला। मामले की जांच दुर्घटना थाना (दक्षिण) कर रही है।
पुलिस का कहना है कि ट्रक में 40 टन नमक था। हादसा अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ था। ट्रक संसार चंद्र रोड से आगरा की तरफ जा रहा था, जबकि कार अहिंसा सर्किल की तरफ से आ रही थी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चौमूं हाउस सर्किल पर जाम लग गया।
कार में सवार राहुल (22) पुत्र गिर्राज शर्मा निवासी लक्ष्मीनारायणपुरी, अपनी होने वाली पत्नी रोशनी (21) पुत्री सत्यनारायण शर्मा, निवासी मालवीय नगर सेक्टर-1 व साली ज्योति (22)के साथ कहीं घूमने जा रहे थे।
राहुल के साथ उनके परिवार के नितेश (20) पुत्र राकेश शर्मा व स्वीटी (18) पुत्री राकेश शर्मा निवासी मालवीय नगर सेक्टर-2 थे, जो कि दोनों सगे भाई बहन हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
Next Story




