
राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी इस चुनाव में लेगी हिस्सा, विश्वास ने की घोषणा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इस साल राजस्थान के छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाएगी. पार्टी के राजस्थान केंद्रीय पर्यवेक्षक कुमार विश्वास ने दिल्ली में राजस्थान के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की. राजस्थान में अगस्त के तीसरे सप्ताह में छात्रसंघ के चुनाव होने वाले हैं. कुमार विश्वास ने पार्टी की राजस्थान इकाई को छात्र संघ चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति राजस्थान के लगभग 100 कॉलेजों मैं छात्र संघ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. छात्र संघ के चुनाव को राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाने के बहाने आम आदमी पार्टी राजस्थान में युवाओं के बीच अपनी पकड़ बनाते हुए अपना युवा जनाधार बढ़ाना चाहती है. जिसके तहत विश्वास ने अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं.




