Archived

राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी इस चुनाव में लेगी हिस्सा, विश्वास ने की घोषणा

Special Coverage News
2 July 2017 2:36 PM IST
राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी इस चुनाव में लेगी हिस्सा, विश्वास ने की घोषणा
x
आम आदमी पार्टी राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इस साल राजस्थान के छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाएगी।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इस साल राजस्थान के छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाएगी. पार्टी के राजस्थान केंद्रीय पर्यवेक्षक कुमार विश्वास ने दिल्ली में राजस्थान के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की. राजस्थान में अगस्त के तीसरे सप्ताह में छात्रसंघ के चुनाव होने वाले हैं. कुमार विश्वास ने पार्टी की राजस्थान इकाई को छात्र संघ चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति राजस्थान के लगभग 100 कॉलेजों मैं छात्र संघ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. छात्र संघ के चुनाव को राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाने के बहाने आम आदमी पार्टी राजस्थान में युवाओं के बीच अपनी पकड़ बनाते हुए अपना युवा जनाधार बढ़ाना चाहती है. जिसके तहत विश्वास ने अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं.

कुमार विश्वास ने बैठक में हर जिले के पर्यवेक्षकों और कार्यकर्ताओं को राजस्थान के सभी कॉलेजों में सहायता डेस्क लगाने को कहा है. इसके पहले 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव लड़ा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. राजस्थान का प्रभार दिए जाने के बाद से कुमार विश्वास लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और लगभग हर सप्ताह राजस्थान इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं से दिल्ली में संवाद कर रहे हैं.
कुमार विश्वास 25 जून को राजस्थान का दौरा भी कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई राजस्थान के हर कॉलेज में 6 सदस्यों वाला पैनल चुनाव लड़वाने के लिए उतारेगी. विश्वास ने राजस्थान की हर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों को कहा है कि वह अपने-अपने इलाकों में कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ कार्यकर्ताओं की फोटो वाले पोस्टर लगाएं.
हालांकि दिल्ली में हुई आज की बैठक में भी कुमार विश्वास पार्टी के नेताओं पर निशाना लगाने से नहीं चुके. विश्वास ने कहा कि 'अब कोई ताकत चाहे राजस्थान की हो या दिल्ली में हमें राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने से नहीं रोक सकती यह यज्ञ है इसलिए खर-दूषण जरूर आएंगे'. विश्वास ने आज की बैठक में राजस्थान के अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम एक संदेश पत्र भी जारी किया है.

Next Story