Archived

भंवरी देवी हत्याकांड: इंदिरा बिश्नोई ने किया नया खुलासा!, कहा- जिंदा है भंवरी

Kamlesh Kapar
11 Jun 2017 11:47 AM IST
भंवरी देवी हत्याकांड: इंदिरा बिश्नोई ने किया नया खुलासा!, कहा- जिंदा है भंवरी
x
Bhanwari Devi massacre case Indira Bishnoi told Bhanwari devi live
जोधपुर: बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया लम्बे समय से फरार रही आरोपी इंदिरा बिश्नोई ने कहा कि भंवरी देवी जिंदा है और बेंगलुरु में रह रही है। गौरतलब है कि इंदिरा विश्नोई को राजस्थान पुलिस की एटीएस ने हाल ही में करीब पांच साल बाद गिरफ्तार किया था। इंदिरा विश्वनोई पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। विश्वनोई को मध्य प्रदेश के देवास जिले में नर्मदा नदी के किनारे के एक समर्थक ने अपने यहां पनाह दे रखी थी। यहां वह एक सामान्य महिला के रूप में जीवन बिता रही थी। इंदिरा विश्नोई के दावें का उसके वकील ने भी समर्थन किया है।

वही शनिवार को इन्द्रा विश्नोई को राजस्थान हाईकोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजेन के आदेश दिए, जिसके बाद उन्हें जोधपुर की सेंट्रल जेल के महिला बैरक में रखा जाएगा। इन्द्रा बिश्नोई को शनिवार को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। कोर्ट से बाहर आने पर एक मीडियाकर्मी के सवाल पर इन्द्रा ने कहा कि हां भंवरी अभी जिन्दा है। यह सुनकर कोर्ट के बाहर मौजूद CBI अधिकारी व लोगों ने ठहाका लगाया। वहीं कुछ लोगों में संस्पेंस क्रिएट हो गया और वे बातें करने लगे।

उन्होंने कहा कि CBI ने नहर से जो हड्डियां बरामद की थीं, वह भंवरी की नहीं थी और फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया था। वहीं भंवरी देवी के जिन्दा होने के दावे पर बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि, 'यह कथन सीबीआई का है कि भंवरी देवी मर चुकी है और इसका आधार गवाहों के बयान हैं।'
Next Story