Archived

BJP विधायक ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, पार्टी से निकालने पर बोले- गंदी नाली गंगा को पवित्र रहने का उपदेश दे रही

Kamlesh Kapar
8 May 2017 5:43 AM GMT
BJP विधायक ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, पार्टी से निकालने पर बोले- गंदी नाली गंगा को पवित्र रहने का उपदेश दे रही
x
BJP MP opened oppose against the party
जयपुर : राजस्थान की CM वसुंधरा राजे के कट्टर विरोधी और BJP के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी को पार्टी से निकालने की तैयारी हो गई है। भाजपा संगठन के संविधान की धारा 25 च के तहत अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया है।

तिवाड़ी पर लगातार दो वर्षों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने,पार्टी और भाजपा विधायक दल की बैठकों में अनुपस्थित रहने,विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करने और समानांतर राजनीतिक पार्टी खड़ी करने के आरोप लगाए गए है।

BJP आलाकमान से अनुशासनहीनता को लेकर नोटिस जारी होने की चर्चाओं के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखने की बात कहते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हालात देखिये गंदी नाली गंगा को पवित्र रहने का उपदेश दे रही है।

तिवारी ने अनुशासनहीनता के नोटिस पर कहा कि मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है, यदि नोटिस मिलता है तो उसका माकूल जवाब दिया जायेगा। जनसंघ के समय से सक्रिय रहे तिवाड़ी पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरोंसिंह शेखावत और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आड़वाणी के साथ काम कर चुके है।
Next Story