
Archived
ललित मोदी के बेटे को हराकर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने कांग्रेस नेता सीपी जोशी
Arun Mishra
2 Jun 2017 1:13 PM IST

x
Ruchir Modi and CP Joshi (File Photo)
CP Joshi wins RCA president election. Lalit Modi's son Ruchir Modi was also contesting.
जयपुर : कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। सीपी जोशी ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को मुकाबले में हराया. सीपी जोशी को कुल 19 वोट मिले तो वहीं रुचिर मोदी को मात्र 14 वोट मिले।
राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के लिए 29 मई को वोटिंग हुई थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले महीने के शुरू में भिलवाड़ा जिला एसोसिएशन के रामलाल शर्मा की याचिका पर हस्तक्षेप किया था और आरसीए को इस महीने ही क्रिकेट संगठन के चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था। अध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 2, सचिव के लिए 2, कोषाध्यक्ष के लिए 2, संयुक्त सचिव के लिए 2 और एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए भी 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Next Story




