Archived

पति को जेल से छोड़ने के लिए थानेदार की पत्नी से शर्मनाक मांग, बोला करो मेरे साथ इंजॉय मिलेगी जमानत

Kamlesh Kapar
14 Jun 2017 11:25 AM IST
पति को जेल से छोड़ने के लिए थानेदार की पत्नी से शर्मनाक मांग, बोला करो मेरे साथ इंजॉय मिलेगी जमानत
x
Embarrassing demand from wife of SHO to release her husband from jail
जोधपुर: जोधपुर के एक पुलिस अफसर ने खाकी वर्दी को दागदार कर दिया। उसने 7 दिन पहले अफीम के केस में एक शख्स को जेल भिजवाया और उसकी पत्नी से पैसों का सौदा किया। उसने रिश्वत में एक लाख रुपए लिए और एक लाख का चेक बतौर जमानत रखा। इसके बाद दोस्ती का हाथ बढ़ा वह उससे वॉट्सएेप पर प्यार-मोहब्बत, खुद की जवानी की बातें करने लगा। आरोप है कि उसने महिला से उसके पति की जमानत के बदले में रिश्वत और साथ में एक रात बिताने की मांग कर रहा था।

दरअसल आरोपी थानाधिकारी ने तीन जून को पंकज वैष्णव नामक व्यक्ति को एक किलो अफीम के साथ पकड़ा था। ​फिर चारण ने पंकज की पत्नी से सम्पर्क किया और 15 लाख रुपए की गाड़ी छोड़ने के ऐवज में उससे पैसों की डिमांड की। एसीबी के मुताबिक, महिला ने एक साथ इतनी नकदी नहीं होने की बात कह एक लाख कैश और 1 लाख रु. का चेक बिचौलिए के जरिए दिया था।

वही कमलदान की नीयत महिला को देख खराब हो चुकी थी। महिला हर हाल में अपने पति को जेल से निकालना चाहती थी, आरोपी उसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। पहले उसने 2 लाख रुपए मांगे, फिर महिला से कहा " वह खूबसूरत है और वह गबरू जवान है। स्मार्ट भी दिखता है। पति को छुड़ाने के लिए कुछ तो कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा, वह उससे प्यार करने लगा है।"

वह निरंतर महिला को मैसेज व फोन कर परेशान करने लगा। पीड़िता ने एसीबी से सम्पर्क किया। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मंगलवार को जब कमलदान चारण महिला के घर पहुंचा तो एसीबी ने उसे एक लाख के चैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
Next Story