Archived

पुलिस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी कुख्यात आनंदपाल ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल

Arun Mishra
25 Jun 2017 8:45 AM IST
पुलिस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी कुख्यात आनंदपाल ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल
x
आनंदपाल करीब दो दर्जनों मामलों में डीडवाना, जयपुर, सीकर, सुजानगढ, चूरू, सांगानेर सहित अन्य स्थानों पर वांछित था।
नई दिल्ली : राजस्थान का पांच लाख का ईनामी गैंगस्टर आनंदपाल चुरु के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठबभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने आनंदपाल के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। बदामाशों के नाम देवेन्द्र और गट्टू बताया जा रहा है। बदमशों के पास से एके47 राइफल भी बरामद हुई है।

आनंदपाल करीब डेढ़ साल से फरार था। इस मुठभेड़ से पहले राजस्थान पुलिस ने दिन में आनंदपाल के भाई रूपेन्द्र पाल सिंह और उसके साथी देवेन्द्र उर्फ गट्टू को हरियाणा के सिरसा से पकड़ने में एक बड़ी सफलता हासिल की थी। पकड़े गए दोनों अपराधियों के सिर पर एक- एक लाख रुपये का इनाम था।

आनंदपाल करीब डेढ़ साल से फरार था.


आनंदपाल करीब दो दर्जनों मामलों में डीडवाना, जयपुर, सीकर, सुजानगढ, चूरू, सांगानेर सहित अन्य स्थानों पर वांछित था। वह नागौर के डीडवाना में जीवन राम गोदारा की हत्या, सीकर जिलें में गोपाल फोगावट हत्या मामले में वांछित था।


आनंदपाल 2006 में अपराध जगत में शामिल हुआ था


आनंदपाल 2006 में अपराध जगत में शामिल हुआ था। उसी साल उसने राजस्थान के डीडवाना में जीवनराम गोदारा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। गोदारा की हत्या के अलावा आनंदपाल के नाम डीडवाना में ही 13 मामले दर्ज थे, जहां 8 मामलों में कोर्ट ने आनंदपाल को भगौड़ा घोषित किया हुआ था।

Next Story