Archived

जयपुर में भयंकर हादसा, कार के ऊपर पलटा ट्रक, दबकर पांच की दर्दनाक मौत

जयपुर में भयंकर हादसा, कार के ऊपर पलटा ट्रक, दबकर पांच की दर्दनाक मौत
x
5 people dead after an overloaded truck fell on a car, in Chomu House circle area
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दिलदहलाने वाला हादसा हुआ है. यहां आज एक कार पर ट्रक पलट गया, जिससे कार में सवार सभी पांच लोगों की दबने से मौत हो गई. ये हादसा शहर के चोमू हाउस इलाक़े में हुआ. जहां नमक से भरा एक ट्रक अचानक कार पर पलट गया. कार में सवार सभी पांच लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है.




हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि कार बिलकुल पिचक गई. हादसे के बाद जेसीबी के मदद से कार को सड़क से हटाया गया है. वहीं ट्रक पलटने से काफी देर तक सड़क पर जाम रहा. ट्रक में रखा नमक भी सड़क पर फैल गया.



Next Story