Archived

बड़ी खबर, राजस्थान में मिला जाटों को आरक्षण

बड़ी खबर, राजस्थान में मिला जाटों को आरक्षण
x
Big news, Reservation to Jats found in Rajasthan

राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी करके भरतपुर और धौलपुर के जाटों को तुरंत प्रभाव से अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दे दिया. इन दोनों क्षेत्रों के जाट समुदाय को अब तक आरक्षण नहीं मिल रहा था जबकि राज्य के अन्य हिस्सों के जाट समुदाय को आरक्षण मिल रहा है.


राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी महांति ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भरतपुर और धौलपुर के जाटों को राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग की अधिकृत सूची में तुरंत प्रभाव से शामिल कर लिया गया है.


गौरतलब है कि राजस्थान में जाट समुदाय को आरक्षण 1999 से मिला रहा है, लेकिन इसमें धौलपुर और भरतपुर के जाट शामिल नहीं किए गए थे. वर्ष 2015 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने आरक्षण की मांग की समीक्षा करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया था. (भाषा)


Next Story