
Archived
मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नाम पर करते है भाजपाई अवैध वसूली
शिव कुमार मिश्र
20 Jun 2017 2:51 PM IST

x
BJP's illegal recovery on Arun Chaturvedi's name
राजस्थान सरकार के मंत्री अरुण चतुर्वेदी राजधानी जयपुर की सिविल लाइन विधान सभा से चुनाव जीतकर राज्य सरकार में मंत्री बने हैI मंत्री अरुण चतुर्वेदी राज्य की राजनीती में काफी शिक्षित एवं भले माने जाते है जो शीघ्र ही किसी पर विश्वास कर लेते हैI उनकी इसी कमी का फायदा उठाकर उनकी विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न.23-24 में एक ऐसा भाजपाइयों का वसूली गिरोह सक्रिय है जो अवैध निर्माण में वसूली करने के साथ राशन की दुकानों में सरकारी राशन बेचने के साथ ब्याज माफिया के रूप में काम करता हैI
जयपुर के शास्त्री नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी बने इस गिरोह में अनेक व्यक्ति शामिल है जो क्षेत्र में गरीब कच्ची बस्ती निवासियों से ब्याज के रूप में तीन के तेरह तो वसूलते है साथ ही ब्याज की क़िस्त के रूप में गरीबो की बहन बेटियों की इज्जत से भी खेलते हैI हाल ही में शास्त्री नगर सब्जी मंडी के सामने बनने वाले एक अवैध व्यावसायिक भवन के मालिक से कई लाख रूपये भाजपा के संजय राजपुरोहित ने वसूले हैI वार्ड 23 व 24 नगर निगम जयपुर के क्षेत्र में बनने वाले प्रत्येक अवैध व्यावसायिक भवन की शिकायत करने में भाजपाई सीधे सीधे मंत्री अरुण चतुर्वेदी के राजनेतिक के प्रभाव का दुरूपयोग करते है
I मंत्री के फोन के प्रभाव से नगर निगम जयपुर के द्वारा अवैध भवन निर्माता का काम बंद जाता हैI काम रुकते ही फिर ये वसूली गिरोह के सदस्य संजय राजपुरोहित, हनुमान साहू, पार्षद तेजेश शर्मा की तिकड़ी अवैध भवन निर्माता पर पेसे देने का दबाव बनाते हैI एक और महाशय शास्त्री नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष है जो पहले शास्त्री नगर में आयुर्वेद अवैध शराब सुर्रा दारु बेचते थे, इसके साथ वे पुलिस के दलाल मुखबिर भी थेI
दलाली के इस पुनीत काम में फिर हाथ बंटा कर ये भी बहती गंगा में हाथ धो लेते हैI वैसे शास्त्री नगर व्यापार मंडल में समूचे अपराधी शामिल है जो नकली घी तेल के साथ नकली मावे की मिठाई के साथ जमकर नकली खाध्य पदार्थ बेचते हैI हनुमान साहू की दुकान की दूषित मिठाई खाने से कई बार क्षेत्र में अनेक लोगो के साथ बच्चे तक बीमार पड चुके हैI एक अन्य व्यापर संघ के नेता भंवर सिंह ने राशन की कई दुकाने लेकर खूब राशन सामग्री की काला बजारी की है इसके साथ वे ब्याज का धंधा करने के लिए भी क्षेत्र में कुख्यात हैI इनकी राशन की दुकानों का गेहूं क्षेत्र के अनेक ढ़ाबो पर रोटी बेचने के काम में आता हैI
वैसे इनका मूल काम ब्याज पर रूपये चलाना है रुपयों की वसूली के लिए सरेआम गरीबो से मारपीट करना पुलिस की धोंश दिखाना इनका रोज का काम हैI क्षेत्र के पुलिस थाने तक मैं इन कुकर्मी भाजपाईयों के आतंक का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जाता हैI बात बात में मंत्री अरुण चतुर्वेदी की धोंश देना और लोगो को धमकाना इनका प्रिय पेशा हैI लंकापुरी चोराहे पर बनी गोरी परिवार की अवैध बिल्डिंग्स को बनाने में इनका भरपूर योगदान रहा हैI यदि कोई व्यक्ति इन्हें पैसे नही देता है तो ये फिर उसका भवन मंत्री के प्रभाव से नगर निगम जयपुर के द्वारा सीज करा देते हैI
हाल ही में गोरी परिवार के सब्जी मंडी रोड पर बनने वाले अवैध भवन की पहले शिकायत करके हनुमान साहू संजय पुरोहित ने भवन निर्माण का काम रुकवाया I नगर निगम का चौकीदार तक अवैध भवन निरमं के विरुद्ध बैठाया गयाI अवैध भवन को रोकने के लिए संघ के भारती भवन से भी नगर निगम के अधिकारीयों को फोन कराया गयाI इस अवैध निर्माण केस का फिर व्यापार महा संघ के कांग्रेसी अध्यक्ष ने भाजपा के इन छुट भया गुंडों की दलाली करके 7 लाख रु में मामला तय करा दियाI पैसे मिलने के बाद अब ये भाजपा के वसूली खोर गुंडे अब दिन दहाड़े गोरी परिवार के अवैध भवन को बनवाने में भारत माता के साथ भगवान राम की सोगंध खाकर जी-जान से जुटे हैI
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री अरुण चतुर्वेदी को ये दिन में कई कई बार बेच रहे है इस से मंत्री छवि पर असर पड रहा है क्या मंत्री चतुर्वेदी इस ओर ध्यान देंगे ? क्योकि चुनाव शीघ्र आने वाला है और चुनाव भी उन्हें ही लड़ना हैI इससे पूर्व ये वसूली खोर छुट भये वसूली खोर नेता कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह के साथ लगकर अपने घर भरते रहे है I इसके परिणाम स्वरुप प्रताप सिंह विधायक का चुनाव हारकर घर बैठ गये हैI
मो हफीज व्यूरो चीफ राजस्थान
Next Story




