
अमिताभ बच्चन से लेकर मुरारी बापू तक हैं इस शेखावाटी के चितेरे के कैनवास पर !

हिमा अग्रवाल
हाँ हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी में जन्में विजय वर्मा की। वर्ष 2004 में विश्व पर्यटन दिवस पर "शेखावाटी के चितेरे" के रूप में सम्मानित होने के बाद इनका रंगों का सफर निरन्तर जारी है।
विजय वर्मा अब तक देश की प्रमुख आर्ट गैलरी में 25 एकल और सामूहिक प्रदर्शनियाँ लगा चुके हैं । समय समय पर विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित विजय वर्मा ने आधुनिक चित्र , परंपरागत व वास्तविक चित्रों की विशिष्ट शैलियों में महारथ हासिल की है।
आपको बता दें कि वर्मा के वास्तविक चित्र और अमूर्त कला मुख्य विषय हैं । शायद यही कारण है कि इनके बनाये पोट्रेट एकदम जीवंत प्रतीत होते हैं । वर्मा के कैनवास पर अब तक नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन,बसंत कुमार बिड़ला ,भूपिन्दर सिंह हुड्डा और प्रसून जोशी आदि के पोट्रेट बनाये जा चुके हैं।
हाल ही राजस्थानी देश दिसावर पुस्तक में विजय वर्मा के चित्रों को शामिल किया गया है जिसका अवलोकन मुंबई की राजश्री बिड़ला द्वारा किया गया है । अपने चित्रों में नए नए प्रयोग करते रहने वाले विजय आज देश विदेश में प्रशंसा बटोर रहे हैं । इस वर्ष शीघ्र ही विजय अपनी आगामी प्रदर्शनी जो जहाँगीर आर्ट गैलरी और नेहरू सेन्टर में होने वाली है ,के ज़रिए अपनी उत्कृष्ट कला के रंग बिखेरेंगे ।




