Archived

आनंदपाल एनकाउंटर: 10 दिन बाद भी नहीं हो सका अंतिम संस्कार, आँगन में रखा शव किसका है इंतजार!

Special Coverage News
3 July 2017 1:12 PM IST
आनंदपाल एनकाउंटर: 10 दिन बाद भी नहीं हो सका अंतिम संस्कार, आँगन में रखा शव किसका है इंतजार!
x
राजस्थान पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारे गए 5 लाख के इनामी बदमाश आनंदपाल के शव का सोमवार को दसवें दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ. शव का अंतिम संस्कार न होने से प्रशासन परेशान नजर आ रहा है. आईजी ने सभी जिले के आला अधिकारीयों के साथ मीटिंग की.

नागौर जिले में सांवराद गांव में धारा 144 लगी है, आनंदपाल के परिजनों से मिलने पहुंच रहे हर आने-जाने वाले पर पुलिस की निगाह बनी हुई है. गांव छावनी में तब्दील है और आनंदपाल के परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं. सुलह और समझौते पर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है और शव घर के आंगन में सड़ने को मजबूर है.
आनंदपाल के अंतिम संस्कार को लेकर गतिरोध के बीच 10वें दिन परिवार के वकील एपी सिंह सांवराद गांव पहुंचे हैं. सोमवार को मंजीत सिंह और रूपेंद्रपाल की पैरोल के लिए याचिका लगाई जा रही है. यदि याचिका मंजूर होती है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार शाम तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
उधर, पूरे मामले पर निगरानी रखने वाले पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों के बीच देर रात लाडनूं थाने में बैठक हुई है. इनमें आईजी, एसपी के साथ जिला कलेक्टर भी शामिल थे.
Next Story