
भाजपा शासित राज्यों में जनता और क़ानून की बात छोड़िये ,भाजपाईयों से पिट रहे है सत्ता से उपकृत पुलिस अधिकारी

जयपुर : जब से देश में मोदी की सरकार बनी है तब से देश में भाजपाईयों को यह भ्रम हो गया है कि अब केंद्र में हमारी ही सरकार है ,और अपराध करने करने के बाद भी हमारी सरकार में हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा . दुर्भाग्य से जब से यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है ,तब से भाजपा की भगवा टोली कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गयी है . देश के विभिन्न राज्यों में जहां -जहां बीजेपी की सरकार है ,उन सभी राज्यों में कानून के शासन की स्थापना के प्रति समर्पित पुलिस के अनुशासित बल के साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता थानों में घुसकर मारपीट कर रहे है .भाजपाईयों की गुंडागर्दी का शिकार बनने में पुलिस के जवानों से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारी भी शामिल है .पुलिस की वर्दी का इकवाल भाजपा शासित राज्यों में तार -तार हो रहा है .इसके पीछे पुलिस के उच्च अधिकारियों में मलाईदार पोस्ट पर लगने का लालच काम कर रहा है .




