
Archived
आरपीएससी परीक्षा के लिए कलैक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष
शिव कुमार मिश्र
24 March 2017 8:05 AM IST

x
हिमा अग्रवाल
जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनसथ सेवाएं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा 2016 का आयोजन 27 व 28 मार्च को किया जायेगा। यह परीक्षा प्रतिदिन दो सत्रों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो 26 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक तथा 27 मार्च व 28 मार्च को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।
नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2206699
Next Story




