
Archived
वर्ल्ड ट्रेड पार्क परिसर में हुई मॉक ड्रिल, लोगों में मची अफरा-तफरी!
शिव कुमार मिश्र
25 March 2017 8:20 AM IST

x
हिमा अग्रवाल जयपुर
जयपुर में आज जवाहरलाल नेहरु मार्ग पर स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क परिसर में बम रखा होने की खबर से वहां मौजूद व्यापारियों व घूमने आए लोगों में सनसनी मच गई। सुबह करीब 11 बजे एकाएक सायरन बजाते हुए पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की गाड़ियां डब्ल्यूटीपी पहुँची। यह देखकर लोगों में हलचल मच गई।
वहां मौजूद पुलिस व सिविल डिफेंस के जवानों ने वहां मौजूद लोगों को वर्ल्ड ट्रेड पार्क की बिल्डिंग से बाहर निकालना शुरु कर दिया। इससे अफरा—तफरी मच गई। हालांकि, कुछ देर बाद लोगों को माजरा समझ आया कि वहां वाकई में कोई बम नहीं रखा था। बल्कि वर्ल्ड ट्रेड पार्क में बम रखा होने की आतंकियों की धमकी से निपटने के लिए यह सिर्फ जयपुर के प्रशासन द्वारा रखी गई एक मॉक ड्रिल थी।
Next Story




