
Archived
बीजेपी विधायक ने किया सीएम वसुंधरा को लेकर सनसनी खेज खुलासा, सुनते ही उड़ जायेंगे पीएम मोदी के होश
शिव कुमार मिश्र
29 May 2017 1:50 PM IST

x
जयपुर: राज्य की सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ उनकी ही पार्टी के विधायक ने मोर्चा खोल लिया है> भाजपा विधायक घनश्याम तिवाडी के आरोपों के बाद भाजपा में भी खलबली मच गयी है.वैसे घनश्याम तिवाडी, राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे के मुखर आलोचक माने जाते हैं.
जानिए क्या लगाये आरोप
घनश्याम तिवाडी ने अपने बयान में कहा है कि 2014 के उस ऐतिहासिक दिन, कुछ निजी वजहों से राजस्थान की मुख्यमंत्री ने बीकानेर हाउस में प्रदेश के सांसदों की बैठक बुलाई, इसमें उन पर दबाव बनाया गया कि वो प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करें….ऐसे ही जब निहालचंद को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया तो वसुंधरा राजे ने ही उनके खिलाफ राजस्थान में ही एक पुराने केस को फिर खुलवा दिया.
बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने हाल ही में बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाडी के खिलाफ नोटिस जारी किया था. जिसमें बीजेपी विधायक से पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर जवाब मांगा गया था. उन पर पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं होने और पार्टी के खिलाफ के काम करने का आरोप लगे थे. बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति की ओर से नोटिस पर बीजेपी विधायक घनश्याम तिवारी ने पिछले हफ्ते ही अपना जवाब दिया। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान को खतरा नजर आ रहा है.
इसका कारण तब चर्चा में भी आया था कि सीएम वसुंधरा अपने सांसद बेटे को केंद्र में मंत्री बनाने की जिद पर अड़ी हुई थी जिसे पीएम मोदी ने पहले ही दिन ख़ारिज कर दिया था. पीएम मोदी परिवार वाद के विरोध में चुनाव जित्कत आये थे और जीतते ही इस आरोप को अपने उपर नहीं लेना चाहते थे. मना करते ही वसुंधरा मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मुखर विरोध में आ गई. जिसके नतीजे भी आये पीएम ने राजस्थान से बड़े भारी मन से संघीय दबाब में आकर अर्जुनराम मेघवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी.
मो हफीज व्यूरो चीफ राजस्थान
Next Story




