
Archived
दिल दहलाने वाली तस्वीरें, दो महिला समेत तीन बच्चों की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत! कमजोर दिल वाले ना देखें
शिव कुमार मिश्र
25 May 2017 12:03 PM IST

x
सभी शव अभी पहचाने नहीं जा सके है!
दौसा: राजस्थान के मंडावर में ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला सहित 3 बच्चे शामिल है. सभी की पहचान के प्रयास जारी है. अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है. बच्चों समेत सभी शव क्षत विक्षत हो गये है. क्रप्या पहचानने में मदद करें.
दौसा के मंडावर में हुआ हादसा, ट्रेन से कट कर पांच लोगो की मौत, हादसे में 2 महिलाए व 3 बच्चों की मौत, सभी के पहचान के प्रयास जारी, पुलिस ने शव रखवाये मोर्चरी में.
Next Story




