Archived

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पुलिस की पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो वायरल

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पुलिस की पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
x
पुलिस ने दलितों को महिलाओं समेत पीटा
राजस्थान के अलवर जिले की बहरोड़ थाने पुलिस पर लगे दलित महिलाओं की पिटाई आरोपों के बाद अब घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. यह फुटेज को दलित महिलाओं की बेरहमी से पिटाई के आरोपों की पोल खोलने वाला बताया जा है. इसमें दलित समाज के लोगों की पिटाई के स्थान पर उनके हाथों थाने के एएसआई की जमकर पिटाई नजर आ रही है.


बता दें कि बहरोड़ थाना पुलिस पर मेघवाल समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 21 मई की देर शाम को दलित महिलाओं की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया था. बुधवार को इसके विरोध में एसपी का घेराव एवं धरना प्रदर्शन भी किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मेघवाल समाज के लोग दर्जनों वाहनों से सैकड़ों की संख्या में अलवर पहुंचे थे.
यह था मामला


यह घटना 21 जून की है. दिल्ली पुलिस के आरएसी पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल बहरोड के धहमी गांव में निर्माण करवा रहा था. इसको लेकर विवाद हुआ था पुलिस पहुंची और काम रुकवा दिया गया. इस पर मेघवाल समाज के सैकड़ों लोग बहरोड़ थाने पहुंचे. उन्हें समझाने के लिए रात 10. 40 बजे थाने से बाहर आए एएसआई ईश्वर सिंह यादव के साथ भी दलित समाज के लोगों मारपीट कर दी.


कांग्रेस के दर्जनों नेता पहुंचे, ज्ञापन सौंपा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विजय यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मेघवाल समाज के लोगों ने इस मामले में बुधवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया है. इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष बस्तीराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर यादव, नपा पूर्व अध्यक्ष सीताराम यादव, वरिष्ठ नेता किरोड़ीमल यादव, पूर्व उप जिला प्रमुख सरोज यादव और पूर्व प्रधान रंगराव यादव आदि मौजूद रहे.
Next Story