
Archived
आनंदपाल एनकाउंटर से गुस्साए गांव वालों ने पुलिस पर फेंके पत्थर, SHO का फूटा सर, मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
25 Jun 2017 6:17 PM IST

x
जयपुर : चूरू के मालासर में शनिवार रात को आनंदपाल का एनकाउंटर करने के बाद उसके गांव सांवराद में हालात बिगड़ने लगे हैं. अंतिम संस्कार की सूचना पर सांवराद पहुंचे युवकों ने शव लेने से मना कर दिया. इसके बाद करीब पौने 4 बजे लाडनूं-डीडवाना हाइवे को जाम कर पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया.लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा जाब्ता तैनात किया है, लेकिन भीड़ के सामने पुलिसकर्मी असहाय नजर आए. इस दौरान कुछ युवकों ने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी, जिससे पुलिसकर्मी को काफी चोंटे लगी हैं. वहीं पथराव में जसवंतगढ़ थानाधिकारी इंद्रजीत का सिर फूट गया और पूरा शरीर खून से लहूलुहान हो गया, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने छोड़े आंसू गैंस के गोले
हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैंस के गोले छोड़े और हवाई फायर किया, लेकिन युवकों पर कोई असर नहीं हुआ. मामले में आनंदपाल के रिश्तेदार व समाज के कुछ लोग एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच कराने और आनंदपाल के अंतिम संस्कार में उसके दोनों भाइयों को बुलाने की मांग की. उनका आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर आनंदपाल का एनकाउंटर किया, जबकि वह समर्पण करने को तैयार था.
पुलिस बल तैनात
पथराव के बाद भारी पुलिस जाब्ता सांवराद पहुंच गया है. सांवराद में घुसने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है और उन्हें रोका जा रहा है, लेकिन लोग किसी न किसी रास्ते से गांव में प्रवेश कर रहे हैं. इधर, मामले पर एसपी परिस देशमुख नजर बनाए हुए हैं.

गांव में जमा होने लगी भारी भीड़
आनंदपाल के एनकाउंटर की सूचना मिलते ही जहां एक ओर उसके लाडनूं स्थित आवास पर सन्नाटा पसर गया, वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर घर के बाद सादा वर्दी में जवान खड़े कर दिए. आनंदपाल के अंतिम संस्कार के लिए उसकी मां निर्मल कंवर सहित अन्य परिजन लाडनूं से सांवराद पहुंच गए हैं.
परिजनों के साथ समाज के भी काफी लोग आनंदपाल का शव पहुंचने से पहले ही उसके घर पर एकत्र होना शुरू हो गए हैं.
Next Story




