Archived

जयपुर में बना यातायात पुलिस लूट का कीर्तिमान

जयपुर में बना यातायात पुलिस लूट का कीर्तिमान
x
Traffic police robbery record made in Jaipur

राजस्थान की राजधानी जयपुर विश्व के नक़्शे पर गुलाबी नगर के नाम से विख्यात है I यह शहर अपनी भवन निर्माण स्थापत्य की बेजोड़ कला के साथ में एतिहासिक धरोहर के लिए भी विश्व में जाना जाता हैI विश्व की रंगीन रत्नों की बड़ी मंडी होने के कारण जयपुर शहर में देशी वेदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैI 'अतिथि देवो भवो' की परम्परा पर इन दिनों जयपुर यातायात पुलिस की लूट भारी पड रही हैI वैसे राज्य की सरकार अनेक योजनाए बनाकर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती हैI राज्य सरकार की कोशिशो पर जयपुर शहर के भृष्ट यातायात पुलिस कर्मचारी अपने लूट खसोट से पलीता लगा रहे हैI



जयपुर शहर में आज यातायात को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी उन निकम्मों के कंधो पर है जो कभीकभार भूल से भी जयपुर के यातायात की दुर्दशा को समझने का प्रयास नही करतेI शहर में यातायात के साधनों के नाम पर तेज रफ़्तार मौत का पैगाम लाती मिनी बसों की भीड़ हैI चार सवारी पास बेतरतीब सवारियों की भीड़ से भरे ई-रिक्शा है जिन्हें जवानी के जोर से मदमस्त चालक चलाते हैI इनका ना परिवहन विभाग से पंजीयन है और ना चालको के पास वैध लाईसेंस हैI जयपुर के निकम्मे अधिकारीयों के कारण जनता कीजेब दिन दहाड़े काटने वाले ऑटो रिक्शा चालको की भीड़ आज तक जयपुर में मीटर से नही चलती हैI वैसे ऑटो रिक्शा स्टेंडो पर प्रति ट्रिप के दो रूपये प्रति ऑटो से जयपुर की यातायात पुलिस वसूलती हैI इस वसूली में भी लाखो करोडो के घोटाले यातायात पुलिस के भृष्ट अफसर करते रहे हैI इन प्रीपेड बुथो से वसूली की रकम कहाँ जाती है यह आज तक जयपुर में किसी को पता नही हैI


शहर की सडको पर बीचोबिच पिकनिक मनाता गाय माता का परिवार भी है जो जयपुर की धार्मिक जनता के प्रताप से ही यातायात पुलिस और नगर निगम के भ्रष्टो का मुह चिडाता है I शहर में धुआ के बादल छोड़कर हर कही दम तोड़कर शांत खड़ा होने वाली खटारा लो-फ्लोर बसे भी है जिनमे बैठने वाले यात्रियों को पता नही कि कब सड़क पर अचानक खड़ी बस को धक्का भी लगाना पड जाएI वैसे जयपुर शहर में 24 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश निषेद है फिर यही नियम भृष्ट यातायात पुलिसकर्मियों के लिए अतिरिक्त कमाई का सौदा बना हैI पांच सौ रूपये में यातायात पुलिस थानेदार ओवरलोड ट्रक ट्रोलो को धडल्ले से राजधानी की सडको पर प्रवेश करा देते है भले ही फिर कितने ही शहरवासी मौत का पर्याय बने इन ट्रोलो की चपेट में आकर अचानक स्वर्गधाम पहुंच जाएI



जयपुर शहर के प्रत्येक नेशनल हाइवे व ग्रामीण सडको पर जयपुर यातायात पुलिस के भूखे भेडीये पर्यटन वाहन चालको को नोचते आपको आसानी से मिल जाएंगेI यदि पर्यटक वाहन गुजरात, महाराष्ट्र के साथ बाहरी राज्यों का है तो फिर उनके नम्बर देखते ही यातायात पुलिस के भृष्टो की बांछे खिल जाती हैI अनेक यातायात पुलिस थानेदारो ने तो बाकायदा जयपुर में आने वाले पर्यटकों को लूटने वाले लपका गिरोह के सदस्यों में साझेदारी कर रखी हैI बाहरी राज्य के नम्बर देखते ही पहले यातायात पुलिस उनके वाहन को रोककर कानून के भय से हजार-दो हजार रूपये वसूलती है फिर रास्ता बताने के नाम पर उस पर्यटन वाहन को शहर के लपको के हवाले कर दिया जाता हैI यहाँ से फिर जयपुर के शोरूमो पर उन पर्यटकों को लूटने का काम ये लपके करते है, जिसका आधा भाग या फिर जो भी तय हो वह राशि यातायात पुलिस के भृष्ट थानेदार कमीशन में लूट रहे है I इस प्रकार का गोरख धंधा अजमेर,दिल्ली, आगरा रोड पर सबसे ज्यादा होता है I



जयपुर शहर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में शहर में यात्री वाहन, दूध, सब्जी लेकर आते है I शहर के निवासियों की आपूर्ति के लिए चोमू रोड से लगभग 300 सवारी गाड़ियाँ दूध, सब्जी, यात्री लेकर प्रतिदिन जयपुर से चोमू के मध्य चलती हैI यातायात पुलिस के मुंशी ए.एस.आई., सब इंस्पेक्टर, निरीक्षक, ए.सी.पी. तक इन वाहनों से प्रतिमाह 500 रु से लेकर हजार रूपये तक वसूलते हैI जयपुर शहर के प्रत्येक हाईवे व स्थानीय सड़क से शहर में आने वाले हजारो वाहनों से प्रतिमाह लाखो रूपये मासिक बंदी के रूप में यातायात पुलिस के भृष्ट वसूलते हैI चाँदपोल, संसार चन्द्र रोड पर प्रत्येक ट्रांसपोर्ट कंपनी से उनके वाहन नो एंट्री में बिना रोक टोक आने जाने के नाम पर वहां तैनात राजकुमार थानेदार 2,000/- रु. प्रति कंपनी वसूलता हैI यह वसूली की बन्दरबाट जबसे लवली कटियार डी.सी.पी. यातायात के पद पर लगी है तब से कुछ ज्यादा ही हो गयी है I आज प्रमुख हाइवे पर लगने के लिए एक यातायात पुलिस थानेदार से 30 से 40 हजार रु प्रतिमाह उच्च अधिकारी मनचाही पोस्ट पर लगाने तैनात करने के नाम पर वसूलते हैI



इस अवैध वसूली के गोरख धंधे में लगी यातायात पुलिस को कानून न्यायालय के आदेशो की पालना की भी चिंता नही हैI देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के द्वारा महाराष्ट्र के नांदेड जिला बस ओपरेटर यूनियन बनाम महाराष्ट्र राज्य सरकार के मुकदमे में एक पुलिस अधिकारी द्वारा परमिट की शर्तो के उल्लंघन के आरोप में सीज की गई बस की कार्यवाही को अवैध मानाI सुप्रीम कोर्ट ने परमिट शर्तो के उल्लंघन के आरोप में वाहन सीज करने वाले पुलिस अफसर पर 20 हजार रूपये हर्जाना लगाकर उसकी इस कार्यवाही को कानून के विपरीत मानाI राजधानी जयपुर के भृष्ट यातायात पुलिस कर्मियों के द्वारा धडल्ले से परमिट शर्तो के उल्लंघन के चालान बनाकर वाहन सीज किये जा रहे है जो की पूर्णतया विधि विरुद्ध है I शहर के हर किसी गली, चोराहे पर तीन पहिया, चार पहिया के मिनी डोर ऑटोरिक्शा को रोककर उससे अवैध रूप से एंट्री के नाम पर वसूली करती यातायात पुलिस टीमे आपको मिल जाएंगीI



चाँदपोल सीकर रोड पर तैनात राज कुमार थानेदार की वसूली की राशि डेढ़ से दो लाख रूपये प्रतिमाह की हैI राज कुमार का यह भी कहना है कि भेड पर उन कोई नही छोड़ता है ऐसा कोई भी यातायात पुलिस अधीक्षक अधिकारी अब तक नही आया जो हमसे मासिक बंदी वसूल नही करता हैI इस पर हमारे द्वारा वर्तमान डी.सी.पी. यातायात पुलिस लवली कटियार का नाम लेने पर उसने डी.सी.पी. के साथ ए.सी.पी. डी.सी.पी. यातायात पुलिस सबको मासिक बंदी देने की बात कहीI



मुंह अँधेरे यातायात पुलिस की इंटरसेपटर गाड़ियाँ नेशनल हाईवे पर बाहरी राज्यों की बसो, ट्रको से अवैध वसूली करते मिलना काफी आम बात हो गयी हैI यातायात पुलिस के भृष्ट पुलिस वालो के कारण ही हाल ही में नो एंट्री में घुसा एक ओवर लोड ट्रोला अपने साथ चलने वाली कार पर पलट गया जिससे कार में सवार 5 व्यक्ति मारे गयेI शहर के प्रत्येक उपमार्गो पर यातायात पुलिस की टीमे लाखो रूपये रोजाना वसूल कर यातायात पुलिस के भृष्ट उच्च अधिकारीयों का पेट भर रही हैI आम जनता के खून पसीने की गाढी कमाई को लुटती देखकर राजधानी की जनता वसुंधरा सरकार को खूब भला बुरा कह रही है I शाम होते ही संसार चंद रोड पर भारी वाहनों का मेला लग जाता हैI



शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रात 11:00 बजे बाद खुलती है परन्तु संसार चन्द्र रोड पर अनेक भारी वाहन नो एंट्री समय में माल ढूलाई करते मिल जाएंगे I शहर के बस स्टेंड सिन्धी केम्प के सामने निजी वाहनों के सवारी उठाने पर जिला कलेक्टर व हाईकोर्ट की रोक है, परन्तु भृष्ट यातायात पुलिस की वसूली के कारण सिन्धी केम्प बस स्टेंड के सामने निजी बसों का जमघट लगा रहता हैI राज्य की रोडवेज घाटे में है और निजी बसे सवारियों से फुल चल रही है इसके पीछे भी यातायात पुलिस की लूट मानी जाती है क्या जयपुर यातायात पुलिस डी.सी.पी. लवली कटियार भृष्ट यातायात पुलिस कर्मियों पर नकेल लगा पाएंगी या फिर जैसा चल रहा है वे भी वसूली में लगकर चुपचाप बैठ जाएंगी ?


मो हफीज व्यूरो चीफ राजस्थान

Next Story