Archived

राजस्थान में पहली बार होगा वीवीपेट सिस्टम से चुनाव

राजस्थान में पहली बार होगा वीवीपेट सिस्टम से चुनाव
x

राजस्थान में चुनाव आयोग पहली बार वीवी पेट (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) सिस्टम से चुनाव कराने जा रहा है. यह पहल 9 अप्रैल को होने वाले धौलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव में होगी.


धौलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने बताया कि राज्य में पहली बार किसी चुनाव में वीवीपेट पद्धति का प्रयोग किया जाएगा. मतदान संबंधी शिकायत होने पर इस सिस्टम से यह जाना जा सकेगा कि मतदाता का वोट उसके द्वारा ईवीएम मशीन की बटन दबाए अनुरूप प्रत्याशी को ही गया है या नहीं. त्यागी के अनुसार मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ ही एक प्रिंटर और बॉक्स भी लगाया जाएगा. वोटर को इसके जरिए ईवीएम पर अपने पसंदीदा उम्मदीवार के चुनाव चिह्न वाले बटन को दबाने के बाद प्रिंटर में लगे स्क्रीन पर उम्मीदवार का क्रमांक संख्या, नाम और चुनाव चिह्न दिखेगा.


इससे वोटर को सुनिश्चित कर सकेगा कि उसने सही उम्मीदवार को वोट किया है. प्रिंटर से एक पर्ची भी प्रिंट होगी जो बॉक्स में चली जाएगी.इस सिस्टम के संबंध में मंगलवार को वीवीपेट मोक ड्रील का आयोजन किया और इसमें अधिकारियों ने डमी मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया. बता दें कि धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में आगामी 9 अप्रैल को 231 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 91 हजार 887 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Next Story