
Archived
लोगों की शिकायत सुन पेड़ पर चढ़ गए मोदी सरकार के मंत्री, जानें फिर क्या हुआ
Kamlesh Kapar
5 Jun 2017 10:55 AM IST

x
Modi government minister climbed on trees then Network not found
बीकानेर: रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मोबाइल पर बात करने के लिए पेड़ पर सीढ़ी लगाकर चढ़ना पड़ा। मंत्री जी को ऐसा राजस्थान के बीकानेर जिले से 85 किलोमीटर दूर धोलिया गांव में करना पड़ा। हुआ यूं कि मंत्रीजी बीकानेर के ढोलिया गांव के दौरे पर थे, वहां के लोगों ने शिकायत की कि उनके अस्पताल में नर्स नहीं हैं।
अर्जुन मेघवाल ने तुरंत अपना मोबाइल निकाल कर बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल का सिग्नल ही गुल था। गांववालों ने कहा कि पेड़ पर चढ़ने से सिग्नल मिल सकता है इसलिए मंत्रीजी के लिए सीढ़ी मंगवाई गई। सीढ़ी को पेड़ के सहारे रखा गया और उस पर चढ़ कर अर्जुन मेघवाल ने निर्देश दिए कि अस्पताल में नर्स नियुक्त की जाए।
इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के साथ ही मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत को भी दूर करने की बात कही और कहा कि तीन माह के गांव में बीएएसएनएल का टॉवर लग जाएगा। बता दें कि मेघवाल ने अपने इस दौरे पर ग्रामीणों के लिए कुल 8 बड़ी घोषणाएं भी की हैं। इनमें RO प्लांट लगाने, गांव में 3 किमी सड़क निर्माण, बिजली लाइन को श्रीडूंगरगढ़ से सीधे लाना, सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूल का 10वीं तक क्रमोन्नत करना और उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति का भरोसा दिलाना।
बता दे कि अर्जुन मेघवाल वही नेता हैं जो पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल से ही संसद जाते रहे हैं। दलित वर्ग से जुड़े मेघवाल की पहचान तेजतर्रार नेता के रूप में है। पर्यावरण संरक्षण के हितैषी मेघवाल को अक्सर साइकिल से संसद जाते हुए देखा जा सकता हैं। वह बीकानेर से सांसद हैं।
Next Story




