Archived

रुपए देकर की थी शादी, फिर दुल्हन ने किया ऐसा कारनामा जानकार उड़ जाएंगे होश!

Arun Mishra
21 Jun 2017 9:55 PM IST
रुपए देकर की थी शादी, फिर दुल्हन ने किया ऐसा कारनामा जानकार उड़ जाएंगे होश!
x
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को रुपए देकर शादी करना महंगा पड़ गया. जी हां, मामला ही कुछ ऐसा है..
राजस्थान के बारां जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को रुपए देकर शादी करना महंगा पड़ गया. जी हां, मामला ही कुछ ऐसा है. बारां कोतवाली थाने में कोटा के 2 परिवारों ने मामला दर्ज करवाया कि अटरू रोड के अग्रवाल मैरिज ब्यूरो के संचालक ने शादी के नाम पर उनसे लाखों रुपए वसूल लिए हैं और शादी के महीने भर बाद ये लड़किया घर के रुपए और जेवर लेकर फरार हो गईं, जब पुलिस ने पड़ताल की तो मामला बेहद गंभीर निकला.

पुलिस जांच में सामने आया कि मैरिज ब्यूरो का संचालक एक ही लड़की की शादी कई जगह करा देता था और पैसे लेकर शादी करने के कुछ दिन बाद यह लड़कियां घर पर मां की तबीयत खराब का बहाना बनाकर वहां से माल बटोर रवाना हो जाती थीं.

कोटा के 2 परिवार अपने बच्चों की शादी के लिए बारां में अग्रवाल मैरिज ब्यूरो के संचालक महावीर अग्रवाल के संपर्क में आए, जिनसे महावीर अग्रवाल ने गुलाबबाड़ी के सुरेश अग्रवाल से 1 लाख 75 हजार रुपए और बलकुण्ड के चंद्रप्रकाश गोयल से 2 लाख 25 हजार रूपए लिए.

पैसे लेकर सुरेश की शादी झारखण्ड की पिंकी से और चंद्रप्रकाश की शादी झारखण्ड की रेणुका से करवा दी. शादी के महीने भर बाद ही यह लड़कियां गांव में मां के बीमार होने का बहाना बना घर में रखे नकदी और जेवर लेकर फरार हो गईं.

जब पीड़ितों ने लड़कियों का पता लगाने की कोशिश की तो उनके पैरो से जमीन खिसक गई. सुरेश से शादी रचाने वाली पिंकी ने पूर्व में भी जयपुर और बारां के छीपाबड़ौद में पैसे लेकर शादी की हुई है और वहां से भी वो इसी तरह शादी के कुछ दिन बाद भाग गईं, जिनके प्रकरण भी वहां के थानों में दर्ज हैं.

अब थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इन लुटेरी दुल्हनों और दलालों की तलाश में जुट गई है.
Next Story