
Archived
वसुंधरा राज में नेताओं के वेतन और भत्तों में भारी इजाफा
Kamlesh Kapar
27 April 2017 2:32 PM IST

x
जयपुर : राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम, मंत्री, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, विधायकों और असेंबली अफसरों को मिलने वाली सुविधाओं में भारी इजाफा किया है। मंगलवार को इससे जुड़े संशोधन बिल विधानसभा में पास किया गया। इस संशोधन से सरकारी खजाने में हर साल 19 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
विधानसभा में पारित विधेयक में मौजूदा मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और असेंबली अफसरों को भी सौगातें दी गई हैं। मुख्यमंत्री को अब 35 हजार की जगह 55 हजार वेतन मिलेगा। विपक्ष के नेता की तनख्वाह बढ़ाकर 45 हजार रुपये कर दी गई है. मंत्रियों को अब 45 हजार रुपये मिलेंगे। साल 2012 में ये रकम 30 हजार रुपये तय की गई थी।
इसी तरह स्पीकर को मासिक सैलरी अब 50 हजार रुपये होगी। जबकि विधायकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। इन सभी को हर महीने 50 हजार रुपये का अतिथि भत्ता अलग से दिया जाएगा। पूर्व विधायकों की पेंशन अब 25 हजार रुपये होगी। उन्हें 50 हजार रुपये का मुफ्त यात्रा भत्ता भी मिलेगा।
Next Story