
Archived
...जब नदी के रेत में निकले 113 साल पुराने चांदी के सिक्के, जानिए उसके बाद
Kamlesh Kapar
19 Jun 2017 3:24 PM IST

x
When the silver coins out of the river sand, people drawn out of the coin river's sand
भरतपुर: भुसावर के बाणगंगा नदी के किनारे रेत से खुदाई करते समय 113 साल पुराने चांदी के सिक्के मिले हैं। सिक्के मिलने के बाद ये खबर आग की तरफ पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। पुराने सिक्के मिलने की खबर पाते ही बड़ी तादाद में लोग सिक्कों को पाने के लिए पहुंच गए।
वही खुदाई के दौरान जो पुराने सिक्के मिले हैं उनपर 1919 और 1905 सन् लिखा हुआ है। इन सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है। फिर क्या था आसपास के गांवों के लोग चांदी के सिक्कों की खुदाई करने के लिए मौके पर बीबी और बच्चों के साथ पहुंच गए। कुछ लोग खुदाई करके सिक्के पाने में कामयाब भी हुए, कुछ खाली हाथ अपने घर लौट आए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक खुदाई में निकले सिक्के चांदी के हैं। जब गांववालों से इस मामले की जानकारी ली गई तो कुछ ने बताया कि यहां पर काफी लोगों को सिक्के पाने में कामयाबी भी मिली है।
Next Story




