Begin typing your search...

उत्तराखंड के भाजपा नेता पर दिल्ली में दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस जल्द करेगी पूछताछ

उत्तराखंड के भाजपा नेता पर दिल्ली में दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस जल्द करेगी पूछताछ
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्‍ली: उत्तराखंड के बीजेपी नेता के ख़िलाफ़ दिल्‍ली में रेप का मामला दर्ज किया गया है। ये केस दिल्ली के सफ़दरजंग इन्क्लेव थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर सफदरजंग थाने में 32 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस बहुत जल्द हरक सिंह रावत से इस मामले में पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पिछले कईं दिनों से हरक सिंह रावत दिल्ली में ही उपस्थिस हैं। शनिवार को उनका देहरादून आने का कार्यक्रम बताया जा रहा था।

रावत के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री इंदिरा हृदयेश ने कहा कि, अब हरक सिंह रावत बीजेपी के रंग में रंग गए हैं। पहले वो कांग्रेस में थे तब हम उनसे मर्यादित व्यवहार की अपेक्षा करते थे।

बताया जा रहा है कि जिस महिला ने हरक सिंह रावत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, उसी महिला ने 2014 में भी हरक सिंह पर सफदरजंंग थाने में ही मामला दर्ज कराया था। लेकिन तब महिला ने शिकायत वापस ले ली थी।
Special Coverage News
Next Story