Archived

RJD विधायक ने दरभंगा में बीच सड़क पर दिखाई SP को धौंस

Special Coverage news
4 Jun 2016 4:15 PM IST
RJD विधायक ने दरभंगा में बीच सड़क पर दिखाई SP को धौंस
x
बिहार: दरभंगा में खाखी और खादी की हनक का एक नज़ारा दिखा, दरअसल पंचायत चुनाव में मतगणना को लेकर पुलिस कुछ ज्यादा ही चौकस थी। इसी चौकसी में दरभंगा में पदस्थापित ट्रेनी एस. पी. संतोष कुमार भी तैनात थे। मतगणना केंद्र से कुछ ही दुरी पर रास्ते में बहादुरपुर के राजद विधायक भोला यादव की गाड़ी बीच सड़क पर ही खड़ी थी।

ऐसे में एस.पी. ने विधायक साहेब की गाड़ी को उनके ड्राइवर से सड़क से किनारे लगाने को कहा। विधायक जी के ड्राइवर ने यह कह कर गाड़ी किनारे करने से इंकार कर दिया की यह गाड़ी विधायक जी की है।
हालांकि गाड़ी में विधायक जी मौजूद नहीं थे।

इसी बात को लेकर मामला तूल पकड़ लिया विधायक का चालक उनसे बहस करने लगा। चालक के समर्थन में विधायक जी के कुछ समर्थक भी एसपी से तू-तू, मैं-मैं करने लगे। मामला बिगड़ता देख विधायक भोला यादव भी आ गए। मामले को सुलझाने के बजाय खादी और खाकी दोनों अपनी रसूख का परिचय देने लगे। करीब बीच सड़क पर दोनों के बीच गरम बहस होती रही।

कोई पीछे हटने को तैयार नहीं था। नेता जी तो एक कदम आगे बढ़कर सड़क से गाड़ी किसी भी कीमत में हटाने को तैयार नहीं थे। अपने समर्थकों को समझाने के बजाय पुलिस अधिकारी को ही 'औकात' बताने लगे। यहाँ तक कह दिया कि देख लेंगे और दिखा देंगे। घटना दरभंगा के बेनीपुर थाने के बहेड़ा-बहेड़ी पथ की है। जहां थाने के प्रभारी भी खुद ट्रेनी आईपीएस हैं।
Next Story