Begin typing your search...

RSS और बीजेपी सत्ता की खातिर रोजा तो रोजा अल्लाह ओ अकबर भी बोलेंगें- आज़म खान

RSS और बीजेपी सत्ता की खातिर रोजा तो रोजा अल्लाह ओ अकबर भी बोलेंगें- आज़म खान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

बदायूं

बीजेपी और आरएसएस पर यूपी के काबिना मंत्री आज़म खान ने बदायूं में रोजा अफ्तार के दौरान बड़ा कटाक्ष किया है. सत्ता की खातिर आरएसएस और बीजेपी कुछ भी करने को तैयार है बस सत्ता हासिल हो जाये.

प्रदेश के नगर विकास मंत्री आज़म खान ने बदायूं सदर विधायक आबिद रजा की रोजा अफ्तार की पार्टी के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला. आरएसएस अब रोजा इफ्तार में जाने लगा है किसी दिन अल्लाह हो अकबर के नारे भी लगाने लगेगें. आरएसएस अकबर की तरह दीन ऐ इलाही धर्म भी चला सकती है. बीजेपी और आरएसएस कश्मीर में धारा 370 के मसले पर खमोश हो गई क्यों.


आज़म ने कहा कि स्वामी बीजेपी के लिए एसा दर्द है जो किसी टेबलेट से दूर नहीं होगा. देश के झूठे बादशाह ने देश की जनता को ठगा है. जनता को दिया गया एक भी बादा पूरा नहीं किया गया. बादशाह के झूठ की सजा देश की जनता को मिला रही है.

Special Coverage News
Next Story