
Archived
RSS और बीजेपी सत्ता की खातिर रोजा तो रोजा अल्लाह ओ अकबर भी बोलेंगें- आज़म खान
Special Coverage News
4 July 2016 8:36 AM IST

x
बदायूं
बीजेपी और आरएसएस पर यूपी के काबिना मंत्री आज़म खान ने बदायूं में रोजा अफ्तार के दौरान बड़ा कटाक्ष किया है. सत्ता की खातिर आरएसएस और बीजेपी कुछ भी करने को तैयार है बस सत्ता हासिल हो जाये.
प्रदेश के नगर विकास मंत्री आज़म खान ने बदायूं सदर विधायक आबिद रजा की रोजा अफ्तार की पार्टी के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला. आरएसएस अब रोजा इफ्तार में जाने लगा है किसी दिन अल्लाह हो अकबर के नारे भी लगाने लगेगें. आरएसएस अकबर की तरह दीन ऐ इलाही धर्म भी चला सकती है. बीजेपी और आरएसएस कश्मीर में धारा 370 के मसले पर खमोश हो गई क्यों.
आज़म ने कहा कि स्वामी बीजेपी के लिए एसा दर्द है जो किसी टेबलेट से दूर नहीं होगा. देश के झूठे बादशाह ने देश की जनता को ठगा है. जनता को दिया गया एक भी बादा पूरा नहीं किया गया. बादशाह के झूठ की सजा देश की जनता को मिला रही है.
Next Story