Archived

RSS प्रमुख मोहन भागवत हुए मोदी से खफा, बोले सरकार की जिम्मेदारी है ये!

Special Coverage News
20 Jun 2016 11:34 AM IST
RSS प्रमुख मोहन भागवत हुए मोदी से खफा, बोले सरकार की जिम्मेदारी है ये!
x

जोधपुर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कहने को कहा जाता है कि सरकार संघ की मर्जी के बिना कुछ नहीं कर सकती है, लेकिन संघ प्रमुख ने यह कहकर साफ़ कर दिया कि आरएसएस की अब सरकार में कोई बात नहीं मनाई जाती है.


RSS प्रमुख ने मोदी को घेरा कैराना प्रकरण में

आरएसएस प्रमुख ने कैराना प्रकरण पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर जारी विवाद गलत है, आज के समय में विस्थापन की खबरें ''दुखदायी और परेशान करने वाली'' हैं.

यह बात मोहन भागवत ने जोधपुर में आयोजित हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम में कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पलायन को रोकने की जिम्मेदारी वहां के शासन की है. भागवत ने कहा कि "शासन को चाहिए कि लोगों के मन से निराशा दूर करे और ये बताएं कि ये धरती हमारी है ये देश मेरा है."

कैराना शब्द का जिक्र तो मोहन भागवत ने नहीं किया लेकिन इतना जरूर कहा कि इस तरह की खबरें सुनकर मन उद्वेलित हो जाता है.उन्होंने कहा कि ''देश के कई हिस्सों से विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वाली हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस तरह के लोगों के दिल से निराशावाद दूर कर कर उनमें यह भावना भरे कि यह देश हमारा है, यह जमीं हमारी है.''
Next Story