
Archived
माया, मुलायम करते योग तो बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती - साध्वी ज्योति
Special Coverage News
21 Jun 2016 12:45 PM IST

x
इलाहाबाद
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी नेताओं के कड़वे बोल सुनने को मिले। साध्वी निरंजन ज्योति ने योग के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा। उनके निशाने पर रहे बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव।
आइए संकल्प लें योग दिवस की पूर्व संध्या पर योगमय जीवन के साथ स्वस्थ्य भारत के निर्माण का।.... pic.twitter.com/wcMto4zQN4
— Sadhvi NiranjanJyoti (@SadhviNiranjan) June 20, 2016
खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी ज्योति ने बयान देते हुए कहा कि माया-मुलायम करते योग करते तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती। निरंजन ज्य़ोति पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। दिल्ली में चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी विरोधियों को हरामजादे करार दे दिया था जिस पर जबरदस्त हंगामा मचा था।
Next Story




