Begin typing your search...

तेजस्वी यादव की नई पहल, व्हाट्सएप पर भेजें बदहाल सड़कों की तस्वीरें हो जाएंगी दुरूस्त

तेजस्वी यादव की नई पहल, व्हाट्सएप पर भेजें बदहाल सड़कों की तस्वीरें हो जाएंगी दुरूस्त
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए नई पहल की है। वाट्सएप पर बदहाल सड़क की तस्वीर भेजिए, दुरुस्त हो जाएगी। तेजस्वी यादव ने इसके लिए वाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है। अगर आपकी सड़क खराब है तो एक फोटो खींचिए और वाट्सएप नंबर पर भेज दीजिए।

वाट्सएप नंबर 9470001346 पर जुड़कर बदहाल सड़कों की तस्वीर भेजी जा सकती है। भेजी गई सूचना के आधार पर शिकायत दर्ज कर विभाग संज्ञान लेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अगर अधिकारी सड़क की समस्या को दूर नहीं करेंगे तो उनपर जवाबदेही तय करते हुए करवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले लोग जब सड़कों से जुड़ी शिकायतें करते थे तो इंजीनियरों को बताया जाता था और उनकी रिपोर्ट को ही मान लिया जाता था। कई बार ऐसा होता था कि सड़क ठीक ही नहीं हुई। अब विभाग के पास सड़क की फोटो उपलब्ध होगी तो उसे ठीक करवाने में आसानी होगी।

दूसरी ओर राज्य में पुल और सड़कों के निर्माण में भूमि अधिग्रहण की समस्या को दूर करने के लिये एक स्पेशल कमिटी बनाई गई है। इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 5 रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया गया है। कहा कि भूमि अधिग्रहण की समस्या को दूर करने के लिए यह कमेटी बनाई गई है, ताकि जमीन की समस्या को दूर किया जाएगा।
Special Coverage news
Next Story