
Archived
अपार्टमेंट में चल रहे देह व्यापार में 2 युवतियों सहित 5 गिरफ्तार, शबाब के साथ शराब
Special Coverage news
2 Jun 2016 2:15 PM IST

x
पटना: कंकड़बाग के संयुक्ता अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-206 में चल रहे सेक्स रैकेट के अड्डे का पटना पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार को रेड डालने पहुंची पुलिस ने फ्लैट से दो महिलाओं सहित तीन युवकों को अरेस्ट किया हैं। लेकिन, रैकेट की सरगना मौके से भागने में सफल रही।
फ्लैट से पुलिस को आपत्तिजनक सामान, सिगरेट व दवाएं बरामद हुईं। दोनों ने बताया कि उनकी सरगना एक महिला है। वो पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर यहां सेक्स रैकट चलाती है।
उन्होंने बताया कि हर कस्टमर से दो हजार रुपए लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें 500 रुपए दिए जाते हैं। उन्हें अक्सर फ्लैट के अंदर ही बंद रखा जाता था। किसी भी सूरत में बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं बनने दिया जाता था। बताया कि पटना के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। केवल सरगना के कहने पर वे दूसरी जगह जाती थीं।
अरेस्ट किए गए युवकों की पहचान जहानाबाद के मोहम्मद सिराजुद्दीन, मुजफ्फरपुर के अशोक कुमार और वैशाली के समरजीत कुमार के रुप में हुई है। अरेस्ट एक आरोपी अशोक कुमार इस फ्लैट में नकली शराब का कारोबार भी करता है।
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फ्लैट मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी ब्रजकिशोर के नाम पर ये फ्लैट किराए पर लिया गया है।
Next Story




