
Archived
लखनऊ: रोड शो के दौरान हादसा, मंच टूटने से शीला दीक्षित हुईं घायल
Special Coverage News
17 July 2016 3:58 PM IST

x
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपनी ताकत दिखाने के लिए रविवार को लखनऊ में चारबाग के पास रोड शो कर रही थी जिसमें राजबब्बर और शील दीक्षित समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए, लेकिन इसी दौरान एक हादसा हो गया।
दरअसल रोड शो के दौरान मंच टूटने से शीला दीक्षित गिर पड़ीं। मंच से गिरने से शीला दीक्षित को चोट आई हैं। इसके तुरंत बाद उन्हें गाड़ी में बिठाकर ले जाया गया। इस हादसे में अन्य नेताओं को भी थोड़ी बहुत चोटें आईं। शीला दीक्षित को अस्पताल ले जाया गया है। इसी के साथ यहां पर कांग्रेस के रोड शो को रोक दिया गया।
बता दें, कि कांग्रेस के ग्रैंड शो के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, यूपी कांग्रेस इंचार्ज गुलाम नबी आजाद रविवार को लखनऊ पहुंचे है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया।
Next Story