Begin typing your search...

भारत माता की जय कहने में हिचक हैं तो 'भारत अम्‍मी की जय' कहे: शिया धर्मगुरू कल्‍बे सादिक

भारत माता की जय कहने में हिचक हैं तो भारत अम्‍मी की जय कहे: शिया धर्मगुरू कल्‍बे सादिक
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लखनऊ: फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शिया धर्मगुरू कल्‍बे सादिक ने मुसलमानों को आगाह किया कि वो उन सभी चीजों से दूर रहें, जो इंसानियत के खिलाफ है। शनिवार को इरा मेडिकल कॉलेज की ओर से ऑर्गनाइज की गई कांफ्रेंस में बोलते हुए कल्‍बे सादिक ने फ्रांस के हमलावरों को पागल कुत्‍ता करार दिया। पुरानी कहावत 'जैसा बोओगे, वैसा काटोगे' का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा, 'अगर आप हिंसा का सहारा लेते हैं, तो आपका भी सफाया हो जाएगा।' 'अकेले शिक्षा दुनियाभर में मुसलमानों के भाग्य को बदल सकती है।'


इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा कि जो लोग भारत माता की जय कहने में हिचकते हैं, वो भारत अम्‍मी की जय कह सकते हैं।

इस प्रोग्राम में चीफ गेस्‍ट के रूप में पहुंचे गर्वनर राम नाईक ने हड़ताल के खिलाफ मेडिकल स्‍टूडेंट्स को सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि सेवा डॉक्‍टर की पहली ड्यूटी है और यह हर चीजों से ऊपर बढ़कर है। स्‍टूडेंट्स को अपने इंसानियत के कमिटमेंट को नहीं भूलना चाहिए।
Special Coverage News
Next Story