Begin typing your search...
घाटो का निर्माणऔर सौन्दर्यीकरण कार्य युद्धस्तर पर कराया जाए -शिवपाल सिंह यादव

वाराणसी
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता,परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने वरूणा नदी को काशीवासियों के लिये लाइफलाइन बताते हुए कहॉ कि इसका अविरलता एवं निर्मलता जरूरी है। उन्होने कटाक्ष करते हुए कहॉ कि गंगा अब तक साफ नही हो सकी, लेकिन प्रदेश सरकार ने नाले में तब्दील हो चुकी वरूणा को पुनर्जीवन देने हेतु संकल्प लिया। जो आज जनता के सामने मूर्तरूप में है। उन्होने जोर देते हुए कहॉ कि वरूणा को पुर्नजीवन दिये जाने के कार्य में धनराशि कत्तई नही आड़े आयेगी और वरूणा नदी के चैनलाईजेशन एवं तटीय विकास सहित घाटो का निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। जिसे समय से पूरा करा लिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव बुधवार को वाराणसी दौरे के दौरान वरूणा कॉरिडोर निर्माण कार्य के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वरूणा नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु वाराणसी शहर के अन्दर लगभग 10.3 किमी0 लम्बाई में नदी के चैनलाईजेशन एवं तटीय विकास की परियोजना तैयार कराकर युद्वस्तर पर कार्य कराया जा रहा है। जिस पर 201.65 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे है तथा सभी धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि शहर के इस भाग में नदी के अन्दर गिरने वाले 14 नालो कोट्राप करते हुए दोनो किनारों पर एचडीपीई लाइन्ड पाईप लाइन डालने का कार्य एवं सीवेंज पंपिंग स्टेशन तक पहूॅचाये जाने का भी कार्य कराया जा रहा है। ताकि वरूणा नदी में एक बूॅद भी गंदा पानी कत्तई गिरने न पाये। नदी के दोनो किनारो पर फुटपाथ, रेलिंग एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ ही घाटो का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय में वरूणा नदी पिकनीक स्पाट के साथ ही पर्यटको के लिये भी आकर्षण का केन्द्र होगी। उन्होने मौके पर मौजूद कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण को कार्य प्रगति की निरन्तर मानीटरिंग करने तथा सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह को कार्य में और तेजी लाये जाने हेतु निर्देशित किया।
इससे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सांस्कृतिक संकुल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग के 13303.50 लाख रूपये धनराशि के 12 परियोजना का लोकापर्ण तथा 4895.87 लाख धनराशि के 11 परियोजना का शिलान्यास सहित कुल 18199.37 लाख रूपये धनराशि की 23 परियोजनाओं का रिमोट कन्ट्रोल से लोकापर्णध्शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने श्रम विभाग में पंजीकृत 1200 श्रमिको को निःशुल्क साइकिल वितरित किया।
इससे पूर्व उन्होने जिला सहकारी बैक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिजर्व बैक आफ इंडिया द्वारा जारी लाइसेंस का लोकापर्ण के साथ जीरो बैलेस पर खाता खोलने की योजना का शुम्भारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने 35 लोगो के जीरो बैलेस पर खाता खोलने के साथ ही 15 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया। उन्होने कहॉ कि जब-जब प्रदेश में समाजवादी सरकार रही है, जिला सहकारी बैको को बढ़ावा दिया गया है। ताकि इससे किसानो एवं आम जनमानस को बैकिंग व्यवस्था से लाभ मिल सके।
Next Story