Archived

शिवराज ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, नहीं दूंगा इस्तीफा चाहे मुझे बर्खास्त कर दो

Special Coverage News
30 Jun 2016 6:31 PM IST
शिवराज ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, नहीं दूंगा इस्तीफा चाहे मुझे बर्खास्त कर दो
x

भोपाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. विस्तार में पांच कैबिनेट सहित नौ मंत्रियों को शामिल किया गया हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक संजय पाठक का हैं.


गुरुवार शाम पांच बजे राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में रुस्तम सिंह, ओमप्रकाश धुर्वे, अर्चना चिटनिस और जयभान सिंह पवैया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, विश्वास सारंग, हर्ष सिंह, ललिता यादव, संजय पाठक और सूर्यप्रकाश मीणा को राज्यमंत्री बनाया गया.


शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में विस्तार के पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता रहा. . कैबिनेट के दो बड़े मंत्रियों बाबूलाल गौर और सरताज सिंह से इस्तीफा मांगा गया. सरताज सिंह और बाबूलाल गौर दोनों ही मंत्रियों ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था.

हालांकि, सरताज सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह के एक घंटे पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया, जबकि बाबूलाल गौर ने शपथ ग्रहण के बाद अपना इस्तीफा दिया. बाबूलाल गौर पहले इस्तीफा नहीं देने पर अड़े थे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहें बाबूलाल गौर ने कहा था, ' मेरा क्या कसूर, नहीं दूंगा इस्तीफा चाहे मुझे बर्खास्त कर दो.'

Next Story