मंजिल सैनी की पुलिस ने किया 24 घंटे में लूट का खुलासा

लखनऊ
जिले की सख्त मिजाज एसएसपी अपनी कार्यशैली के लिया जानी जाती है. सख्ती के चलते जिले की अपराध शाखा और नाका थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 24 घंटे के अन्दर गल्ला व्य्बसाई के मुनीम से लूट का पर्दाफाश कर दिया.
प्रेस कांफ्रेसं कर एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया जिले की अपराध शाखा एवं नाका पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा कर गल्ला व्यवसायी दीपक कुमार अग्रवाल के मुनीम रजनीश कुमार से राजेन्द्रनगर में हुई 500000 रूपये की लूट की रकम बरामद कर ली है. घटना में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये 500000 रूपये नगद, 1 नाजायज देशी तमंचा 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 8 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाईकिल बरामद की गई है.
24 घंटे में लूट का खुलासा होने पर व्यापारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. सभी ने एसएसपी का तहेदिल से स्वागत किया है.