Begin typing your search...
मेरठ में विवाद के बाद छात्र नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: के मेरठ जिले में मामूली बात पर विवाद के बाद कुछ दोस्तों ने मिलकर एक छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हत्या की यह वारदात मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे की है। पुलिस के मुताबिक प्रशांत चौधरी उर्फ रोबिन नामक युवक चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय का छात्र नेता था। बीती रात प्रशांत अपने साथी छात्रों के साथ तेजगढ़ी चौराहे पर एक होटल में खाना खाने गया था।
वहां किसी बात को लेकर प्रशांत का अपने साथियों से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान कुछ छात्रों ने उस पर गोलियां चला दी। गोली लगने से प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना को अंजाम देकर आरोपी छात्र फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में छात्र नेता पंकज प्रधान समेत तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद जबकि करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की वजह का अभी तक खुलासा नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Next Story