
बदायूं में बदमाशों से मुठभेड़ में दरोगा सर्वेश शहीद, सिपाही गंभीर घायल

बदायूं
यूपी में बदमाशो के लिए कानून ठेंगे पर है. बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द है कि लगातार पुलिस पर एक के बाद एक हमले हो रहे है. मथुरा के बाद अब बदायूं में बदमाशो ने गस्त के दौरान सिपाही और दरोगा पर फायरिंग की. जिसमें दरोगा की उपचार के दौरान मौत हो गई. सिपाही जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं के बिनावर में रात को गस्त के दौरान बदमाशों ने गस्ती दल पर फायरिंग की. जिसमें दरोगा सर्वेश यादव शहीद हो गए और सिपाही की हालात नाजुक है और बरेली में अस्पताल में भर्ती है.
बरेली में उपचार के दौरान दरोगा सर्वेश यादव की हुई मौत हो गई है. शहीद दरोगा सर्वेश यादव के घर पर मातम छाया हुआ है. सिपाही प्रमोद वर्मा का बरेली मिशन अस्पताल में उपचार चल रहा है.
तीन अज्ञात बदमाश अपाचे बाइक पर सवार थे. जिन्हें गस्ती दल ने रुकने का संकेत दिया. बाइक सवार बदमाशों रुकते ही फाइरिंग कसर दी जिसमें दोनों पुलिस कर्मी गम्भीर घायल हो गये. सूत्रो के अनुसार पुलिस ने 1 बदमाश को घटना के बाद पुलिस और पब्लिक के सहयोग से दबोच लिया है। दो अभी भी फरार है. एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर मौजूद,
शहीद दरोगा सर्वेश पुत्र गंगा सिंह निवासी ऐरमई थाना निधौली कला जनपद एटा के रहने बाले है.




