Begin typing your search...

आलाकमान की नाराजगी के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कम बोलने का वादा किया

आलाकमान की नाराजगी के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कम बोलने का वादा किया
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ऐलान किया है कि अब वह कम ट्वीट करेंगे। गौरतलब है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से आए दिन पार्टी को नए विवाद का सामना करना पड़ रहा था।

सूत्र स्वामी को बीजेपी पार्टी की ओर से हिदायत दिए जाने की बात कह रहे हैं, वहीं स्वामी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए यह इशारा किया है कि उनके दिमाग में कई और चीजें चल रही हैं जिन पर वह ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जिनमें राम मंदिर, सीएसके और एयरसेल मैक्सिम जैसे मुद्दे शामिल हैं। उनके ट्वीट पर एक नजर डालिए-

बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि राज्यसभा में पार्टी के नए सांसद स्वामी को लो-प्रोफाइल रहने की सलाह दी गई है और यह बात उनको निजी तौर पर बता दी गई है।

पिछले महीने स्वामी ने ट्वीट करके सीधे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर भी हमले किए थे।

उनके ट्वीट से यह आभास हो रहा था कि वह वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साध रहे हैं। इससे पार्टी काफी नाराज थी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि पार्टी और व्यवस्था से ऊपर कोई नहीं है।

हाल ही में स्वामी ने अपने एक ट्वीट के जरिए दावा किया था कि वे रेक्जिट के कारण हैं।
Special Coverage news
Next Story