Begin typing your search...
स्वामी ने मोदी को दिया जवाब- मैं नहीं पब्लिसिटी मेरे पीछे भागती है

नई दिल्ली: स्वामी ने ट्विटर के जरिए पीएम पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि वह पब्लिसिटी के पीछे नहीं भागते, बल्कि पब्लिसिटी उनके पीछे भागती है। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों खरी खोटी सुनाई थी। पीएम ने कहा कि अगर कोई पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, नई समस्या, जब पब्लिसिटी को लगातार किसी राजनेता की जरूरत होती है। 30 ओबी वैन घर के बाहर हैं। चैनलों और मीडिया हाउस से 200 से अधिक मिस्ड कॉल।
PTs : New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2016
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री की दो टूक टिप्पणी के बाद मंगलवार को स्वामी ने भगवद्गीता की राह पकड़ ली थी! स्वामी ने मंगलवार सुबह-सुबह ट्विटर पर श्रीकृष्ण के उपदेश को याद करते हुए 'सुख दुखे...' का जिक्र किया। यही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही दुनिया में संतुलन के सिद्धांत की भी चर्चा की।
The world is in general equilibrium. A small change in one parameter effects changes in all variables. So Krishna advised: Sukh Dukhe....
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 28, 2016
स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, यह दुनिया एक सामान्य इक्वलिब्रीअम है। पारामीटर में एक छोटा बदलाव भी सभी वेरीअबल्स को प्रभावित करता है। इसलिए श्रीकृष्ण का उपदेश है सुख दुखे
बता दें कि बीजेपी नेता के लगातार पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी के बाद प्रधानमंत्री ने सोमवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि किसी को भी पार्टी लाइन नहीं तोड़नी चाहिए। अगर कोई पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है. कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता।
Next Story