Begin typing your search...
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के 'अच्छे दिन' पर उठाए सवाल, कहा दिए आंकड़े तो होगा वबाल

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के तेवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सधी फटकार के बाद भी बदलते नजर नहीं आ रहे। अपने बयानों से केंद्र सरकार और बीजेपी दोनों के लिए समस्या खड़ी करने वाले स्वामी ने अब सीधे मोदी सरकार के 'अच्छे दिनों' पर प्रहार किया है।
स्वामी ने सुबह-सुबह ट्विटर पर लिखा कि अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअल्सन-स्वामी थ्योरी को भारतीय जीडीपी की गणना या आरबीआई इंटरेस्ट रेट पर लागू करूं तो मीडिया चिल्लाने लगेगी कि स्वामी पार्टी विरोधी गतिविधी में शामिल है।
इससे मोदी सरकार को विपक्ष निशाना बना सकती है। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि उन्होंने पीएम मोदी के अच्छे दिनों की बात को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने विरोध किया है।
यहां गौर करने वाली बात है कि दो साल के कार्यकाल के बाद केंद्र सरकार अगर अपनी सफलताओं को गिनाने बैठती है तो पहला नंबर बेहतर जीडीपी को देती है और ऐसे में जीडीपी पर स्वामी के सवाल ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है।
Next Story