Begin typing your search...
'टॉक टू एके' का आगाज आज से, सीधी करें मुख्यमंत्री से बात

नई दिल्ली: आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'टॉक टू एके' कार्यक्रम के जरिए देशभर के लोगों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उनसे फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सवाल पूछे जा सकते हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जनता को अपने नेता का एकतरफा संदेश नहीं सुनना चाहिये बल्कि दोतरफा संवाद सुनना चाहिये। यह प्रोग्राम हर महीने एक घंटे के लिए होगा।
इसके लिए दिल्ली सरकार के पास अब तक हजारों सवाल आ चुके हैं। सुबह 11 बजे से इन सवालों का जवाब मिलना शुरू होगा। लाइव आने वाले सवालों का भी जवाब दिया जाएगा। यह पहल सफल होती है, तो दिल्ली सरकार भविष्य में इसे स्थायी तौर पर लागू कर सकती है।
सवाल यहां करें
फोन:- 011-23392999
एसएमएस:- 08130344141
दिल्ली सचिवालय में 'टॉक टु एके' चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर फोन लाइन एवं अन्य ऑनलाइन माध्यम से आने वाले सवालों का जवाब दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में एक खास वेबसाइट 'www.talktoak.com' भी शुरू की है, जिससे लोग उनसे सीधे सवाल कर सकते हैं।
Next Story