Begin typing your search...
चेन्नई में बाहुबली 2 का सभी शो कैंसल होने से भड़के लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Bahubali all show canceled in Chennai

चेन्नई : करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद बाहुबली 2 शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस बीच, चेन्नई में फिल्म के सारे शो कैंसल हो गया है। इससे रात भर से सिनेमा घरों में लाइन लगे लोग सड़क पर उतर गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, के प्रोडक्शन (तमिल में बाहुबली के डिस्ट्रब्यूटर) और प्रोड्यूसर्स के बीच पैसे को लेकर सहमित नहीं बन पाई, इसके कारण सारे शो कैंसल करने पड़े। क्योंकि उन्हें रिलीज की अनुमति नहीं मिली थी।
शो कैंसल होने के कारण सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ थी, लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। इसे रोकने के लिए चेन्नई में कई जगह पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरस्त जोश है, तो देशभर में 'बाहुबली 2' को रिलीज कर रहे वितरकों को उम्मीद है कि फ़िल्म एक नया इतिहास रचेगी है। इस बीच, लोगों को इस सवाल का जवाब मिलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
Next Story