Begin typing your search...

नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी पर पथराव, कहा- सपा-भाजपा की साजिश

नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी पर पथराव, कहा- सपा-भाजपा की साजिश
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
आगरा: आगरा के कुबेरपुर में शुक्रवार को बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी की गाड़ी पर क्षत्रिय महासभा के लोगों ने पथराव किया। पुलिस ने नसीमुद्दीन सिद्दकी के काफिले पर पथराव करने वाले 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। सिद्दीकी के काफिले पर उपद्रवियों ने पत्थर बरसाए गए और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और डंडों से हमले के दौरान डंडों में काले झंडे भी दिखाए गए। लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी करके विरोध किया। कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर काफिला रोकने का प्रयास किया।

ये माना जा रहा है कि दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय महासभा के लोगों ने सिद्दकी के काफिले पर पत्थर बरसाए है। विरोध करने वाले दर्जनों की तादाद में आगरा-कानपुर हाईवे पर सुबह 8 बजे से ही आकर जम गए थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने काफिले के साथ दोपहर करीब एक बजे यहां से गुजर रहे थे तभी ये लोग हमलावर हो गए काफिले की गाड़ियों पर इस तरह से डंडे मारे गए कि शीशे टूट गए। मौके पर मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले की गाड़ियां निकल पाई।

बता दें, कि नसीमुद्दीन सिद्दकी वहां 4 जिलों के प्रत्याशियो के साथ बैठक करने के लिए गए थे। जिस दौरान ये हादसा हुआ। सिद्दकी ने हमले के बाद कहा कि ये सपा-भाजपा की साजिश है कि मुझ पर हमला हुआ। क्योकि जिस वक्त हमला हुआ तो वहा मेरे काफिले में पुलिस मौजूद थी, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी तमाशा देखती रही।
Special Coverage News
Next Story