महाराष्ट्र

तृप्ति देसाई ने सरेआम युवक को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

Special Coverage News
28 July 2016 1:24 PM IST
तृप्ति देसाई ने सरेआम युवक को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
x
पूणा: तृप्ति देसाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तृप्ति एक युवक को चप्पलों से पीटती हुई दिख रही हैं। वीडियो में तृप्ति के साथ एक और महिला युवक को पीटती हुई नज़र आ रही है। आपको बता दें तृप्ति उस युवक से बात करने गई थीं। पर बात नहीं बनी।


मामला झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार करने पर वाले युवक का है। पिट रहे युवक का नाम श्रीकांत लोहंडे है। यह मामला पुणे का है।
इस मामले पर तृप्ति ने कहा कि उन्होंने श्रीकांत को समझाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माना और पैसों से मामले के निपटारे की बात कही। इस पर उन्होंने श्रीकांत को सबक सिखाने की ठान ली।

और उनकी भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों ने श्रीकांत को पकड़ लिया और बीच सड़क पर चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी। तृप्ति का कहना है कि महिलाओं पर अगर इस तरह के अत्याचार होंगे तो वो कानून को हाथ में लेने में भी नहीं हिचकेंगी।
Next Story