Archived

बिहार में दो बच्चों की निर्मम हत्या, निकाल ली आँखें काट दिए गुप्तांग

Special Coverage News
6 Jun 2016 8:07 AM IST
बिहार में दो बच्चों की निर्मम हत्या, निकाल ली आँखें काट दिए गुप्तांग
x

पटना /रोहतास

बिहार में अब दिल दहला देने वाली घटना रोहतास जिले की है, जिसमें रोहतास जिले के बंजारी में दो बच्चों की बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस जघन्य हत्या कांड को देखने के बाद सभी मौजूद नागरिक हतप्रभ रह गये. दोनों बच्चों की आँखे निकाल ली और गुप्तांग भी काट दिए. इस निर्मम तरीके से की गई हत्या से ग्रामीणों में रोष फ़ैल गया और उनोहने रोड जाम कर दिया.


घटना के अनुसार दोनों बच्चे बंजारी के बाजिदपुर के रहने वाले थे. शनिवार रात को रमजान शुरू होने पर मीलाद देखने गये थे. जब देर रात तक वापस नहीं आये तो परिजनों ने देर रात तक काफी खोजबीन की पर कोई खैर खबर नहीं मिली. रविबार को सबेरे एक सुनसान जगह पर दोनों के छत विछत मिले. शव की हालत देखते ही ग्रामीणों का जनाक्रोश उवल पड़ा और गुस्से में घंटों सड़क जाम रखी. स्तिथि अभी सानी नही तनावपूर्ण बनी हुई है. गाँव में पुलिस तैनात कर दी है.

Next Story