Begin typing your search...
पुरी से दिल्ली जा रही पुरषोत्तम एक्सप्रेस बेपटरी हुई

सासाराम
बिहार के सासाराम जिलें में रेल हादसे में जगन्नाथ पुरी से दिल्ली जा रही पुरषोत्तम एक्सप्रेस की दो बोगियां बेपटरी हो गई है. इस हादसे में अभी तक किसी के गंभीर घायल होने की सुचना नहीं है. हादसा डेहरी-सासाराम रेलखंड पर हुआ. हादसे का शिकार हुई 2801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस उड़ीसा के पुरी से नई दिल्ली जा रही थी. इस दौरान पुरषोत्तम एक्सप्रेस की दो बोगियां सासाराम स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गईं.
Bihar: Two coaches of Purushottam Express derail at Sasaram Railway Station. No injuries.Quick relief team and medical team being dispatched
— ANI (@ANI_news) June 28, 2016
ट्रेन की दो बोगियों के उतरते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और लोग इधर-उधर कूद कर भागने लगे. भागने के क्रम में दो यात्रियों के आंशिक रूप से घायल होने की खबर है. ट्रेन की S-7 बोगी के पटरी से उतरने की खबर है. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.
Bihar: Two coaches of Purushottam Express derail at Sasaram Railway Station. No injuries. pic.twitter.com/LRj8gbD3vl
— ANI (@ANI_news) June 28, 2016
Next Story