Archived

मोदी बोले हमने नहीं किया ऐसा, अखिलेश बोले सबूत है हमारे पास, क्या है मामला?

Special Coverage News
13 Jun 2016 3:40 PM IST
मोदी बोले हमने नहीं किया ऐसा, अखिलेश बोले सबूत है हमारे पास, क्या है मामला?
x
मथुरा पहुंचे यूपी केे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि जवाहरबाग में हुए घटना से वे काफी दुखी है. जांच के बाद दोषियों को सजा दी जायेगी. सीएम अखिलेश ने कहा कि ज्यूडिशरी अपना काम कर रही है सीबीआई पर हमें नहीं है भरोसा..



वहीं अखिलेश ने कहा विपक्षी जवाहरबाग को मुद्दा बना रहे हैं. विपक्षियों को विकास का काम नजर नहीं आ रहा है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बेईमान है. बीजेपी की बेईमानी का मेरे पास सबूत है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.

सीएम अखिलेश यादव ने मथुरा मामले के बारे में कहा कि सरकार की मंशा साफ थी. महिलाओं और बच्चों की जान न जाए इस बात का खास ध्‍यान रखना था. इससे पहले सीएम अखिलेश यादव मथुराकांड में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिले. जहां सीएम ने कहा कि शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करेंगे.
Next Story