ग़रीब जनता के साथ मंत्री आज़म का एक और धोखा

रामपुर दानिश खान
रामपुर के विख्यात एमबीबीएस डॉ ताज मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के तुनक मिज़ाज व काबीना मंत्री आज़म खान पर रामपुर की जनता को ठगने का आरोप लगाया हैं ।
उनका कहना हैं कि रामपुर की ग़रीब जनता को इस का अंदाज़ा भी नहीं होगा कि मंत्री आज़म खान कितना धोखा देतें है, ग़रीब जनता को ये जो आज़म खान द्वारा रामपुर के लोगो को ई-रिक्शे बाटी गयी है जिसको बाट कर मंत्री ने खूब वाह वाही लूटी और कहा के हम ग़रीब जनता का कितना ध्यान रखते हैं, इसकी असली कहानी कुछ और है।
इसकी असली कहानी यह हैं की इस इ-रिक्शा की कीमत जो भी हो उससे फर्क नहीं पडता मगर उस की क़िस्त सालाना 29000/ रुपए ( उन्तीस हज़ार रुपए ) हर एक ऑनर को एक साल के बाद लौटानी है। जबकि उन गरीबों को यह ई-रिक्शा ये कहकर दिया गया था कि समाजवादी के सरकार मंत्री आज़म की तरफ से ये तोहफा ग़रीब जनता को हैं। जो की रामपुर की गरीब अवाम के साथ खुला धोखा हैं । ग़रीब को एक मुश्त रक़म 29000/-रुपए साल का वापिस करने पड़ेंगे और यह भी नहीं पता नहीं आखिर कब तक।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा था कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, वह बगैर नेताजी के पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इल्जाम उनके ऊपर लगते हैं जो काम करते हैं, उन पर नहीं जो हरामदीन हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणपत्र छप चुका था, तब उन्हाेंने नेताजी से कहा था कि इसमें ई-रिक्शा छूट गया है। इसके बाद बनाए गए नए घोषणपत्र में बैट्री रिक्शा की बात शामिल की गई। आज 1.5 लाख रुपए की लागत से तैयार रिक्शे से सरकार गरीबों को उनकी मर्जी का मालिक बनाने जा रही है। 27000 पंजीकृत रिक्शाचालक हैं। सरकार ने तीन लाख लोगों को बैट्री चालित ई-रिक्शा देने का लक्ष्य रखा है।